लगता था की सैलाबों को काबू करना आ गया है मुझे ,
आज फिर यादों की बारिशों में सारेबाँध बह गए हैं !
लगता था की खुद को भुलाना आ गया है मुझे ,
आज फिर सब पुराने पल आँखों में घूम गए हैं !
लगता था की पत्थर बनके रहना आ गया है मुझे ,
आज फिर सारे इरादे मोम बन के पिधल गए हैं !
जानता था की तुझे भूलना आसान नहीं होगा ,
आज फिर मेरी कोशिशों में बल पड़ गए हैं !!
"भूमिपुत्र "
आज फिर यादों की बारिशों में सारेबाँध बह गए हैं !
लगता था की खुद को भुलाना आ गया है मुझे ,
आज फिर सब पुराने पल आँखों में घूम गए हैं !
लगता था की पत्थर बनके रहना आ गया है मुझे ,
आज फिर सारे इरादे मोम बन के पिधल गए हैं !
जानता था की तुझे भूलना आसान नहीं होगा ,
आज फिर मेरी कोशिशों में बल पड़ गए हैं !!
"भूमिपुत्र "