इंतज़ार तेरा रहेगा मुझको,
सूरज के जल जाने तक !
इंतज़ार तेरा रहेगा मुझको,
गंगा के बह जाने तक !
इंतज़ार तेरा रहेगा मुझको,
हिमालय के गिर जाने तक !
इंतज़ार तेरा रहेगा मुझको,
क़यामत के आ जाने तक !
इन सारी वफाओं के बदले,
दिल मेरा तो कुछ चाहेगा ही !
इंतज़ार तुम मेरा करना,
मेरे लौट के आने तक !!
"भुमिपुत्र "