इस तरह कुछ लम्हे ज़िन्दगी का रुख बदल देंगे,
उसने सोचा भी नहीं मैंने बताया भी नहीं !
बातों ही बातों में कुछ ऐसे गलत फैसले होंगे ,
समझते तो सभी थे, उस वक़्त याद आया ही नहीं !
वो घर जिसे बनाने में सदियाँ सी गुज़र गयी ,
गिराते वक़्त कीसी को एक आंसूं आया ही नहीं !
ज़ख्म लगते ही कीसी के घाव भी भर गए हैं ,
ज़माना बदल गया है , मुझे समझ आया ही नहीं !!
"भुमिपुत्र "
उसने सोचा भी नहीं मैंने बताया भी नहीं !
बातों ही बातों में कुछ ऐसे गलत फैसले होंगे ,
समझते तो सभी थे, उस वक़्त याद आया ही नहीं !
वो घर जिसे बनाने में सदियाँ सी गुज़र गयी ,
गिराते वक़्त कीसी को एक आंसूं आया ही नहीं !
ज़ख्म लगते ही कीसी के घाव भी भर गए हैं ,
ज़माना बदल गया है , मुझे समझ आया ही नहीं !!
"भुमिपुत्र "